Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeदेशजयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक: घेरा...

जयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक: घेरा तोड़कर मिलने पहुंचा 10वीं का स्टूडेंट, कहा- मेरी मम्मी का ट्रांसफर नहीं हो रहा – Jaipur News


जयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। राजनाथ सिंह सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल के कैंपस में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए थे। कार्यक्रम के बाद वह एयरपोर्ट के लिए

.

सुरक्षाकर्मियों ने छात्र को उठाकर बाहर की ओर धकेल दिया। हालांकि राजनाथ सिंह ने छात्र को अपने पास बुलाया और उसकी बात सुनी। छात्र हर्ष भारद्वाज ने कहा- वह 10वीं क्लास में पढ़ता है और जयपुर में अकेला रहता है। उसकी मम्मी झालावाड़ में सरकारी टीचर हैं। उनका ट्रांसफर यहां नहीं हो रहा है।

सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षा समिति एवं ट्रस्ट के अंतर्गत सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया गया।

अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग सीट पर प्राइवेट सेक्टर बैठा इससे पहले सैनिक स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा- आज पीपीपी मोड की भूमिका बदल गई है। इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कहा जाता है, लेकिन मैं इसे प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप कहना ज्यादा उचित समझूंगा। पीपीपी मोड में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका पब्लिक सेक्टर से कहीं ज्यादा है।

रक्षा मंत्री ने कहा- आज देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा सेक्टर कृषि भी प्राइवेट सेक्टर में ही होता है। आप देखेंगे कि अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान प्राइवेट सेक्टर करता है। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी प्राइवेट की भूमिका पब्लिक सेक्टर से कहीं ज्यादा है। आज देश की अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग सीट पर प्राइवेट सेक्टर बैठा हुआ है, इसलिए देश में नए सैनिक स्कूलों की स्थापना इसी पीपीपी मोड पर की जा रही है। यहां पर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों की ताकत मिलकर काम करेगी।

भवानी निकेतन शिक्षा समिति के संरक्षक जालम सिंह (90) को खड़ा देख राजनाथ सिंह उनके पास गए और कुर्सी पर बैठाया।

भवानी निकेतन शिक्षा समिति के संरक्षक जालम सिंह (90) को खड़ा देख राजनाथ सिंह उनके पास गए और कुर्सी पर बैठाया।

दीया कुमारी बोलीं- पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी पैदा होगी उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा- मुझे गर्व है कि मैं एक सैनिक की बेटी हूं। राजस्थान में बड़ी संख्या में सैनिक परिवार रहते हैं। ऐसे में यहां के बच्चों में बचपन से ही देशभक्त की भावना पैदा हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में पीपीपी मोड पर 100 सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया था। अब स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी बच्चों में पैदा होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

जयपुर एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया।

जयपुर एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया।

सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी राजनाथ को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी राजनाथ को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular