Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeदेशजयपुर LPG ब्लास्ट- आज 1 और युवक ने दम तोड़ा: अजमेर...

जयपुर LPG ब्लास्ट- आज 1 और युवक ने दम तोड़ा: अजमेर हाईवे पर जिंदा जलने वालों की संख्या 19 पहुंची, 3 अभी भी वेंटिलेटर पर – Jaipur News


जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 1 और व्यक्ति ने गुरुवार सुबह 9:20 बजे सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। जयपुर-अजमेर हाईवे पर 20 दिसं

.

SMS हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉक्टर राकेश जैन से बताया – 28 साल के लालाराम 60 फीसदी झुलस गए थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनकी आज सुबह मौत हो गई। अभी भी SMS हॉस्पिटल के बर्न वॉर्ड में गंभीर रूप से झुलसे 20 मरीजों का इलाज चल रहा है। इन मरीजों में 3 वेंटिलेटर पर हैं। लालाराम की बॉडी SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दी गई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को दिया जाएगा।

रुक नहीं रहा मौतों का सिलसिला जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे के शिकार लोगों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। SMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बुधवार (25 दिसंबर) को 3 और मंगलवार (24 दिसंबर) को 2 मरीजों की मौत हो गई थी। 3 मरीजों को 23 दिसंबर को और 2 को 24 दिसंबर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया था। 25 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे विजेता (22) निवासी प्रतापगढ़ (राजस्थान) और सुबह करीब साढ़े नौ बजे विजेंद्र (36) निवासी भुरीबड़ाज, पावटा (जयपुर) ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद दोपहर एक बजे के आसपास घायल बंशीलाल (35) की भी मौत हो गई थी। विजेता और विजेंद्र क्रमश: 70-70 प्रतिशत झुलसे थे। 24 दिसंबर को भी 2 लोगों की मौत हुई थी। इसमें एटा (यूपी) के रहने वाले नरेश बाबू और नूंह (हरियाणा) के यूसुफ शामिल हैं।

हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमे टैंकर से गैस का रिसाव होते और फिर आग लगते नजर आया।

हाईवे पर 4 जिंदा जल गए थे, 9 ने उसी दिन हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा (DPS के पास) में 20 दिसंबर को हुए हादसे में 4 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। 8 लोगों ने उसी दिन सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था। 1 मौत जयपुरिया हॉस्पिटल में हुई थी।

टैंकर से निकली गैस आग का गोला बनकर हाईवे पर फैली थी पुलिस को जयवीर सिंह (LPG टैंकर ड्राइवर) ने बताया कि हादसे के दौरान टैंकर में वह अकेले था। बिना समय गंवाए मैं भागने लगा। टैंकर से निकली गैस आग का गोला बन कर सड़क पर फैलने लगी। तब तक मैं रिंग रोड पर आ चुका था। मैंने फोन कर ट्रक मालिक अनिल कुमार को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोबाइल को बंद कर लिया।

हादसे में आग की चपेट में आने जली गाड़ियों को क्रेन की मदद से घटनास्थल से हटाया गया था।

हादसे में आग की चपेट में आने जली गाड़ियों को क्रेन की मदद से घटनास्थल से हटाया गया था।

40 गाड़ियों और फैक्ट्री में लगी थी आग आग इतनी तेजी से फैली थी कि 40 से ज्यादा गाड़ियां उसकी चपेट में आ गई थी। टैंकर के ठीक पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई थी। एक्सीडेंट की वजह से बस का दरवाजा एक ट्रक से चिपक गया। इस कारण उसमें सवार 34 लोगों को बाहर निकलने की जगह ही नहीं मिली। बड़ी मुश्किल से ड्राइवर वाले गेट से लोगों को बाहर निकाला गया। आग बुझने के बाद कई शवों को पोटली में डालकर अस्पताल ले जाया गया था।

तस्वीरों में देखिए दिल दहलाने वाला हादसा…

हादसे के बाद रेस्क्यू टीमों ने गाड़ियों में फंसे मृतकों के शवों को कपड़ों, कट्टों व पोटलियों में समेटकर निकाला।

हादसे के बाद रेस्क्यू टीमों ने गाड़ियों में फंसे मृतकों के शवों को कपड़ों, कट्टों व पोटलियों में समेटकर निकाला।

रेस्क्यू टीमों ने घटना स्थल पर एक टैंकर पर पानी डालकर उसको फटने से बचाया।

रेस्क्यू टीमों ने घटना स्थल पर एक टैंकर पर पानी डालकर उसको फटने से बचाया।

घटनास्थल पर धुएं के चलते आलम यह था कि रेस्क्यू टीम के सदस्यों को हेलमेट पहनकर गाड़ियों में लगी आग बुझानी पड़ी थी।

घटनास्थल पर धुएं के चलते आलम यह था कि रेस्क्यू टीम के सदस्यों को हेलमेट पहनकर गाड़ियों में लगी आग बुझानी पड़ी थी।

घटनास्थल पर इस कदर भीषण आग लगी थी कि लोगों को अपने कपड़े उतारकर बचने के लिए दौड़ना पड़ा था।

घटनास्थल पर इस कदर भीषण आग लगी थी कि लोगों को अपने कपड़े उतारकर बचने के लिए दौड़ना पड़ा था।

इस भीषण हादसे की चपेट में एक स्पीपर बस भी आ गई थी। इस बस अंदर का नजारा देखकर हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता था। बस के अंदर भी सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

इस भीषण हादसे की चपेट में एक स्पीपर बस भी आ गई थी। इस बस अंदर का नजारा देखकर हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता था। बस के अंदर भी सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

जयपुर LPG ब्लास्ट की ये खबरें भी पढ़िए…

1. पोटली में बांधे गए ट्रक ड्राइवर की बॉडी के टुकड़े:चश्मदीद बोला- मेरे सामने बस आग का गोला बन गई, LPG टैंकर ब्लास्ट की दर्दनाक कहानियां

मैं और मेरे कुछ साथी बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले। हमारे निकलते ही बस आग का गोला बन गई। धमाका हुआ और आग की लपटें आसमान छूने लगीं।

मैंने 400 मीटर दौड़कर पेट्रोल पंप की दीवार कूदकर खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई।

पहला बयान LPG टैंकर ब्लास्ट का शिकार हुई स्लीपर बस में सवार नरेश मीणा और दूसरा बयान लोडिंग पिकअप में सवार गजराज का है। हादसे के दूसरे दिन (21 दिसंबर) भी भास्कर टीम जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में थी। इस दौरान कई आपबीती सामने आईं। सबसे दर्दनाक थी संजेश यादव की कहानी… (पढ़े पूरी खबर)

2.आग का गोला बन गए लोग:LPG ब्लास्ट के बाद लपटों से बचने भागे, जान नहीं बची; VIDEO

जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट का दैनिक भास्कर को एक्सक्लूसिव वीडियो मिला है। जहां अब तक आए वीडियो में हर तरफ आग नजर आ रही थी, इस वीडियो में आग की लपटों से झुलसे लोग सड़क पर भागते हुए दिख रहे हैं। हाईवे पर आग की लपटें फैलती हुई और आगे बढ़ते हुए दिख रही है। इस हादसे में 13 लोगों की जान जा चुकी है। (पूरी खबर पढ़ें)

3. जयपुर LPG ब्लास्ट- 2 और युवकों की मौत:पूर्व IAS सहित जिंदा जले थे 15 लोग, ड्राइवर बोला- गैस लीक होते ही आग के गोले फैलने लगे थे

जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट में गंभीर रूप से झुलसे 2 और लोगों ने मंगलवार को सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 15 हो गई है। इसमें एक पूर्व IAS भी शामिल हैं। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular