Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजर्जर पुलिया से बढ़ा हादसे का खतरा, मरम्मत की मांग - Fatehpur...

जर्जर पुलिया से बढ़ा हादसे का खतरा, मरम्मत की मांग – Fatehpur News



.

खजुरिया गांव को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित बजरंगबली मंदिर से खजुरिया तक के छोटे रास्ते में बनी पुलिया में दरारें आ गई हैं। यह पुलिया सड़क के बीचोंबीच है। समय के साथ इसकी हालत और खराब हो गई है। रोजाना बड़ी संख्या में राहगीर, दोपहिया और छोटे वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। दिन में लोग किसी तरह सावधानी से निकल जाते हैं। रात में खतरा और बढ़ जाता है। अनजान वाहन चालक या राहगीर हादसे का शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार लोग दरार की चपेट में आते-आते बचे हैं। बरसात में पानी भरने से दरार दिखती नहीं। इससे खतरा और बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस पुलिया की हालत से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पुलिया की मरम्मत जल्द कराई जाए। इस रास्ते का उपयोग आसपास के कई गांवों के लोग करते हैं। इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है। ग्रामीणों की मांग अब तेज हो गई है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular