खेत में खड़ी गेहूं के नाड़ को आग लग गई।
जलालाबाद में खेत में खड़ी गेहूं के नाड़ को किसी शरारती ने आग लगा दी, जिससे 100 एकड़ की नाड़ जलकर राख हो गई। घटना कटियावाली गांव और मन्नेवाला के बीच हुआ l तेज हवा के साथ पलभर में फैली आग ने करीब 100 एकड़ को अपनी चपेट में ले लिया l
.
किसानों का कहना है कि उनके द्वारा तूड़ी बनाई जानी थी, जिस वजह से उनका आर्थिक नुकसान हुआ है l फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है l मौके पर मौजूद नजेंद्र सिंह और अन्य किसानों ने बताया कि किसी शरारती व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है l
उनका कहना है कि इससे इलाके के कई किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है l क्योंकि उनके द्वारा गेहूं के नाड़ से तूड़ी बनाई जानी थी l फिलहाल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई l तो मौके पर फायर ब्रिगेड विभाग की गाड़ियां पहुंची है, जिनके द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है l