आदेश के बाद मामले में कार्यवाही करती पुलिस।
जलालाबाद में एक बेटे को करीब 40 वर्ष अदालत की लड़ाई लड़ने के बाद इंसाफ मिला है। इसके बाद आखिरकार अदालत द्वारा किए गए आदेशों पर प्रशासन ने उक्त व्यक्ति को उसके पिता की जमीन का कब्जा दिला दिया है। प्रशासन ने कंप्यूटराइजड निशानदेही भी करवाई और दो एकड़ ज
.
जानकारी के मुताबिक का गांव जोधा में मक्खन सिंह की जमीन थी। जिस पर किसी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया और मक्खन सिंह इसको लेकर अदालती लड़ाई लड़ता हुआ स्वर्ग सिधार गया। लेकिन अब उसका लड़का अमनदीप केस लड़ रहा था और 40 तक साल तक चले इस अदालती झगड़े के बाद आखिरकार अदालत ने प्रशासन को उक्त परिवार को कब्जा दिलाने के आदेश दिए।
कोर्ट के आदेश के बाद मामले की कार्यवाही करती पुलिस।
40 साल बाद मिला जमीन का मालिकाना हक
इसके बाद तीन बार प्रशासन के अधिकारी कब्जा दिलाने के लिए आए लेकिन वापिस लौट गए। आखिरकार जमीन का पता लगा कंप्यूटराइजड निशानदेही करवाई गई और परिवार को दो एकड़ जमीन का कब्जा दिला दिया गया।
हालांकि परिवार का कहना है कि दिहाड़ी मजदूरी कर 40 साल तक उन्होंने अदालत में केस के जरिए लड़ाई लड़ी। इस दौरान उनके पिता की मौत हो गई। अब 40 वर्षों बाद उन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है। उन्होंने आरोप लगाए कि जिस व्यक्ति ने इस जमीन पर कब्जा किया था उसके द्वारा उन्हें धमकाया जाता था डराया जाता था। जिस कारण उन्होंने अदालत का रुख किया था।
उधर मौके पर पहुंचे कानूगो कुलवंत सिंह ने बताया कि अदालत के आदेशों के मुताबिक उनके द्वारा अपनी कार्यवाही करते हुए उक्त परिवार को दो एकड़ जमीन का कब्जा दिला दिया गया है।