बलौदाबाजार में कलेक्टर ने सीमेंट संयंत्रों की जल व्यवस्था की समीक्षा की।
बलौदाबाजार में मोर गांव, मोर पानी महाभियान के अंतर्गत कलेक्टर दीपक सोनी ने सीमेंट संयंत्रों की जल व्यवस्था की समीक्षा की। संपर्क केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने सभी सीमेंट संयंत्रों के जल स्रोतों की जियो टैगिंग क
.
कलेक्टर ने सीमेंट संयंत्रों की टाउनशिप में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता गड्ढों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित ग्राम पंचायतों में पेयजल और निस्तारी के लिए पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।
ग्रामीणों को जल आपूर्ति की जा रही
सीमेंट संयंत्रों के यूनिट हेड्स ने बताया कि टैंकरों से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। माइनिंग पिट में उपलब्ध पानी से ग्राम पंचायतों के तालाबों में वाटर रिचार्ज का कार्य किया जा रहा है। साथ ही नहरों में पाइप लाइन लगाकर ग्रामीणों को जल आपूर्ति की जा रही है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, सभी एसडीएम, खनिज, उद्योग एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी और जिले के सभी 8 सीमेंट संयंत्रों के यूनिट हेड उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में गठित जल उपयोगिता समिति के निर्देशानुसार कार्य किया जाए।