Thursday, May 22, 2025
Thursday, May 22, 2025
Homeबिहारजवान की शहादत पर पीएम-सीएम ने 2 शब्द नहीं कहा: पूर्णिया...

जवान की शहादत पर पीएम-सीएम ने 2 शब्द नहीं कहा: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शहीद के परिजन से मिले, कहा- परिवार की हर संभव मदद करुंगा – Bhagalpur News


भागलपुर में शहीद जवान संतोष यादव के घर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजन से मुलाकात की और गहरी संवेदना प्रकट की। सांसद ने परिवार को सांत्वना देते हुए शहीद संतोष यादव की शहादत को पूरे देश के लिए गर्व का विषय बताय

.

पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शहीद संतोष यादव को शहीद हुए 48 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द भी संवेदना के रूप में नहीं कहा। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और देश के वीर सपूतों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि आखिर यह कब तक चलेगा? कब तक हमारे देश के सैनिक आतंकी हमलों में शहीद होते रहेंगे? कब तक हम चीन और पाकिस्तान से डरते रहेंगे? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हर सैनिक की शहादत को केवल एक राजनीतिक अवसर बना दिया जाएगा? देश में नफरत फैलाने वाले तत्वों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि असली दोषी वही हैं जो देश के ज्वलंत मुद्दों पर भी जाति और धर्म की राजनीति करते हैं।

शहीद जवान के घर पहुंचे पप्पू यादव।

सांसद ने शहीद संतोष यादव के परिवार के लिए सरकार से 4 प्रमुख मांगें की

1. शहीद की पत्नी को तुरंत सरकारी नौकरी दी जाए।

2. परिजनों को चार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिले।

3. शहीद के गांव की मुख्य सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाए।

4. परिवार को आजीवन सम्मानजनक जीवन जीने की गारंटी दी जाए।

परिजन को सांत्वना देते सांसद पप्पू यादव।

परिजन को सांत्वना देते सांसद पप्पू यादव।

शहीद के परिवार की हरसंभव मदद करेंगे

उन्होंने कहा कि देश के खजाने का उपयोग यदि शहीदों के लिए नहीं होगा तो फिर किसके लिए होगा? भगोड़ों और भ्रष्टाचारियों पर सरकार करोड़ों खर्च करती है, लेकिन जो देश के लिए प्राण न्योछावर कर देते हैं, उनके परिवारों को अधिकार और सम्मान देने में सरकार पीछे हट जाती है।

पप्पू यादव ने कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर शहीद के परिवार की हरसंभव मदद करेंगे। गांव के लोगों की आंखें नम थीं और पूरे इलाके में गम और गर्व का माहौल देखा गया। शहीद संतोष यादव की बहादुरी और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। देश को ऐसे वीर सपूतों पर हमेशा गर्व रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular