Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढजशपुर नगर पालिका में नए अध्यक्ष-पार्षदों का शपथ ग्रहण: सीएम विष्णुदेव...

जशपुर नगर पालिका में नए अध्यक्ष-पार्षदों का शपथ ग्रहण: सीएम विष्णुदेव साय ने दिलाई शपथ, स्वच्छ और समृद्ध नगर बनाने का दिया मंत्र – Jashpur News


जशपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने शपथ ली।

जशपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत और 20 वार्डों के पार्षदों ने रविवार को शपथ ली। स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

.

कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत और जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। एसडीएम जशपुर ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को वार्डवार शपथ दिलाई।

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें नए प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री ने नए प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य करें। साथ ही जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें।

शपथ लेने वाले पार्षदों में अनुज कुमार, सुधीर कुमार पाठक, राजेश गुप्ता, शशि बाई, फैजान खान, कमला कुमारी, सुधीर कुमार भगत और प्रभा शर्मा शामिल थे। इसके अलावा रमाशंकर प्रसाद गुप्ता, द्वारिका मिश्रा, शबनम, कंचन बैरागी, विक्रांत सिंह, प्रियम्बदा देवी, विनोद कुमार निकुंज, विजेता भगत, मुकेश्वर इंदवार, देवधर नायक, यश प्रताप सिंह जूदेव और शैलेंद्री यादव ने भी शपथ ली।

जिला पंचायत और नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनने से विकास कार्यों को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नगर पालिका परिषद की नई टीम पूरी ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से विकास कार्यों को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, जिससे लोगों का विश्वास भाजपा पर और अधिक बढ़ा है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनता की आकांक्षाओं को प्राथमिकता दें और योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी निष्ठा से कार्य करें।

शपथ ग्रहण के बाद विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सरगुजा आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह, रामप्रताप सिंह, नरेश नंदे, रजनी प्रधान, शांति भगत, सहित जनप्रतिनिधिगण अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular