जशपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पिट एनडीपीएस एक्ट का इस्तेमाल करते हुए गांजा तस्कर जगदीश वैष्णव को जेल भेज दिया है।
.
सरगुजा संभाग के आयुक्त नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने आरोपी पर आर्थिक दंड भी लगाया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, आरोपी के पूर्व अपराधों और सामाजिक दुष्प्रभावों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
64 वर्षीय जगदीश वैष्णव सोकोडीपा, थाना दुलदुला का रहने वाला है। वह 2015 और 2021 में भी गांजा तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। 2015 में उसके घर से अवैध गांजा बरामद हुआ था। 2021 में वह अपनी किराना दुकान में गांजा बेचते पकड़ा गया था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी अपने घर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांजा बेचता था। इससे क्षेत्र के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही थी। पुलिस पहले भी तीन बार उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर चुकी है। उसकी गतिविधियों का समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।
एसएसपी ने चेतावनी दी है कि गांजा तस्करी में लिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।