जशपुर पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चल रहे ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई।
.
पुलिस ने थाना बगीचा से 105 लीटर, तुमला से 100 लीटर और फरसाबहार से 20 लीटर नशीली ताड़ी जब्त की। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में हैदराबाद के शंकर करीमुला (50), जशपुर के श्रवण बेहरा (42) और आंध्रप्रदेश के सालदुलु (38) शामिल हैं। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बगीचा से 105 लीटर, तुमला से 100 लीटर और फरसाबहार से 20 लीटर नशीली ताड़ी जब्त।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जिले में अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की लगातार कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।