Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढजशपुर में व्यापारी से 9 लाख की ठगी: लोहे की सरिया...

जशपुर में व्यापारी से 9 लाख की ठगी: लोहे की सरिया एजेंसी दिलाने का दिया झांसा, ऑर्डर करवाकर ऐंठे पैसे – Jashpur News


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में व्यापारी से लोहे की सरिया का एजेंसी दिलाने का झांसा देकर 9 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

.

जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी कनक चिंडालिया के पास 7 सितंबर को कॉल आया। उसने उन्हें एक नामी कंपनी के लोहे की सरिया बनाने वाली कंपनी का एजेंसी दिलाने की बात कही। उसके झांसे में आकर व्यवसायी ने एजेंसी लेने के लिए हामी भर दी।

वॉट्सऐप पर मांगे दस्तावेज

कुछ देर बाद अंकित शर्मा नाम के दूसरे व्यक्ति ने कॉल किया। उसने एजेंसी की कागजी कार्रवाई के लिए आधार कार्ड, पेन कार्ड और कैंसिल चेक की फोटो वॉट्सऐप पर मांगी। उनकी बातों में आकर व्यापारी ने सभी दस्तावेज भेज दिया। एजेंसी के लिए ठगों ने 1 लाख 25 हजार रुपए बतौर सिक्योरिटी मनी मांगा।

लोहे का सरिया ऑर्डर करवाया

इसे सामान्य प्रक्रिया मानकर व्यवसायी ने बताए गए खाते में डाल दिया। शातिरों ने व्यवसायी को दोबारा झांसा देते हुए कॉल पर पहला ऑर्डर मांगा। इस पर व्यवसायी चंडलीया ने 32 मीट्रिक टन लोहे की सरिया ऑर्डर दे दिया। जिसका ठगों ने 15 लाख 71 हजार 400 रुपए का फर्जी बिल बनाकर भेजा। 50 प्रतिशत राशि एडवांस में मांगी।

7 लाख रुपए खाते में डाल दिए

व्यापारी ने बताया कि, उन्होंने 10 सितंबर को बताए गए खाते में 7 लाख 71400 रुपए डाल दिए। इतनी राशि पीड़ित से जमा कराने के बाद भी ठगों ने पीड़ित को ठगने का सिलसिला बंद नहीं किया। 12 सितंबर को कॉल कर 1 रुपए प्रति किलो सरिया का रेट कम होने की बात कही।

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR

कहा कि इसका लाभ लेने के लिए पहले ऑर्डर के बाकी बचे पैसे खाते में डाल दीजिए। बार-बार रुपए मांगे जाने पर संदेह हुआ। जिसके बाद मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 3 (5),318 (4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular