Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeझारखंडजसीडीह में पानी की किल्लत से परेशान लोग: देवघर नगर निगम...

जसीडीह में पानी की किल्लत से परेशान लोग: देवघर नगर निगम ने 76 टैंकर से पानी पहुंचाने की तैयारी की, 185 हैंडपंप की मरम्मत – Deoghar News



इस साल 76 टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

देवघर में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले के अधिकांश इलाके पानी की कमी से जूझने लगे हैं। खासकर जसीडीह क्षेत्र में स्थिति ज्यादा चिंताजनक है। बढ़ती आबादी के कारण शहरी क्षेत्रों में पानी की मांग लगातार बढ़ रही है।

.

टैंकरों की सफाई कर ली गई

नगर निगम ने इस समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के अनुसार, अब तक 185 हैंडपंप की मरम्मत की जा चुकी है। इस साल 76 टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा। सभी टैंकरों की सफाई कर ली गई है और अप्रैल से इनका इस्तेमाल जसीडीह क्षेत्र में किया जाएगा।

मुख्य चौराहों पर टैंकर लगाए जाएंगे

निगम ने शहर के चार स्थानों पर एच.वाई.डी.टी और डीप बोरिंग की व्यवस्था की है। इनसे टैंकर भरकर लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा। मुख्य चौराहों पर टैंकर लगाए जाएंगे, जहां से लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पानी ले सकेंगे।

प्याऊ की मरम्मत का काम भी शुरू

पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। लोगों को आपातकालीन संपर्क नंबर भी दिए गए हैं। निगम के पदाधिकारियों के साथ दो बार बैठक हो चुकी है और आगे भी नियमित बैठकें होंगी। गर्मी के मौसम में राहत के लिए शहर में लगे प्याऊ की मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular