Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढजांजगीर-चांपा में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: कोयला लोडेड वाहनों पर रोक...

जांजगीर-चांपा में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: कोयला लोडेड वाहनों पर रोक लगाने, सड़क की मरम्मत की मांग; दोनों ओर लगी गाड़ियों की कतार – janjgir champa News


जांजगीर-चांपा में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम।

जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा से नैला मुख्यमार्ग की सड़क पर जावलपुर के ग्रामीणों में चक्का जाम किया है। कोयला लोड ट्रेलर वाहन पर दिन में रोक लगाने और सड़कों की जर्जर हालत को को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है।

.

भारी संख्या में बड़ी गाड़ियों की कतार लगी है। आवागमन प्रभावित होने से राहगीरों को समस्या हो रही है। मौके पर पुलिस टीम और राजस्व अधिकारी पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रहे हैं।शाम को 6 घंटे बाद भी ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है। ग्रामीण सड़क निर्माण करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

जांजगीर-चांपा में वाहनों की लगी कतार।

जनपद पंचायत बलौदा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों ने 30 सितंबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें सड़क की मरम्मत और भारी वाहनों को दिन में नहीं चलाने पर रोक लगाने की मांग की थी और 3 दिनों का समय भी दिया गया था।

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, पैदल भी नहीं सकते हैं। स्कूल के समय भी तेज रफ्तार वाहन चलाया जाता है। जिससे कई बार बच्चे मरते-मरते बचे हैं।

शुक्रवार की दोपहर से 1 बजे से सड़क पर महिला, पुरुष, स्कूली बच्चे भी इस चक्काजाम में बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को जानकारी दी गई, लेकिन कोई काम नहीं किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular