जांजगीर-चांपा जिले की तीन नगर पालिकाओं में बीजेपी की पकड़ मजबूत
जांजगीर-चांपा जिले की तीन नगर पालिकाओं में उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने अपना दबदबा बनाया है। जांजगीर-नैला और चांपा नगर पालिका में बीजेपी के उम्मीदवार जीते, जबकि अकलतरा में कांग्रेस ने बाजी मारी।
.
जांजगीर-नैला नगर पालिका में बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस के विष्णु यादव को हराया। यहां बीजेपी के 15 और कांग्रेस के 9 पार्षद हैं, जिसमें मोहन यादव को 16 वोट मिले। चांपा नगर पालिका में भी बीजेपी का परचम लहराया। यहां अमरजीत सिंह खटकर ने कांग्रेस की दुर्गा कुर्रे को 15-11 के अंतर से मात दी।
अकलतरा नगर पालिका में अप्रत्याशित नतीजा
अकलतरा नगर पालिका में अप्रत्याशित नतीजा देखने को मिला। बीजेपी के 12 पार्षद होने के बावजूद कांग्रेस के दीवाकर राणा जीत गए। 6 बीजेपी पार्षदों ने पाला बदलकर कांग्रेस का समर्थन किया, जिससे दीवाकर राणा को 13 वोट मिले और वह दूसरी बार उपाध्यक्ष बने।
इस नतीजे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए इसे उनकी कमजोर स्थिति का संकेत बताया। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी बीजेपी के मजबूत प्रदर्शन का दावा किया।

नगर पालिका चुनाव के प्रमुख नतीजे:
– जांजगीर-नैला – बीजेपी के मोहन यादव विजयी
– चांपा – बीजेपी के अमरजीत सिंह खटकर विजयी
– अकलतरा – कांग्रेस के दीवाकर राणा विजयी
अकलतरा में जनता ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी को चुना, जबकि पार्षदों ने कांग्रेस के दीवाकर राणा को उपाध्यक्ष बनाया। इस तरह जांजगीर और चांपा में बीजेपी की जीत के बावजूद अकलतरा में पार्टी को झटका लगा।