Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeछत्तीसगढजांजगीर में गांजा तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार: कार से 2...

जांजगीर में गांजा तस्करी करते 5 आरोपी गिरफ्तार: कार से 2 लाख से अधिक का गांजा बरामद, ग्राहक की तलाश करते युवक भी पकड़ाया – janjgir champa News


छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के चांपा और पामगढ़ थाना क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

.

जानकारी के अनुसार, चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदा निवासी तेरस राम साहू के पास 4 किलो गांजा मिला। जिसकी कीमत 45 हजार रुपए है। आरोपी तेरस राम साहू ने पूछताछ में बताया कि, सक्ती जिले के चंद्रपुर से लेकर आया है। गांजा बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी के कब्जे से एक बाइक और मोबाइल जब्त किया गया है।

कार से भी बरामद हुआ गांजा

वहीं, पामगढ़ पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिलने पर सड़क पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कार क्रमांक CG 11BK 6601 की डिक्की से 11.527 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे पैकेट में भरकर ग्राम बोरसी में बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसकी 2 लाख 30 हजार 540 रुपए है।

सभी आरोपियों को भेजा गया जेल

पामगढ़ और चांपा पुलिस ने आरोपी तेरश राम साहू निवासी कोसमंदा, संजय साहू (32), रमाकांत साहू (21), राजेश दास मानिकपुरी (33) निवासी ससहा और गणेश अग्रवाल (36) निवासी बोरसी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular