.
केंद्र सरकार ने देश में जातीय जनगणना कराने का जो फैसला लिया है, उसे युवा कांग्रेस नेता मुकेश प्रजापति ने स्वागत योग्य बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी। अब मोदी सरकार को यह मांग माननी पड़ी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अब तक जातीय जनगणना नहीं कराकर अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश की थी। अब यह जनगणना हर जाति को उसकी जनसंख्या के अनुपात में हक दिलाएगी। मुकेश प्रजापति ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में जातीय जनगणना की मांग जोरदार तरीके से उठाई थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी यह शामिल था। इसी दबाव में बीजेपी सरकार को यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह फैसला कांग्रेस के सामाजिक न्याय के संघर्ष की जीत है। भले ही मोदी सरकार ने यह निर्णय बिहार चुनाव को देखते हुए लिया हो। उन्होंने केंद्र सरकार से जनगणना की समय सीमा तय करने की भी मांग की।