डिंडोरी में रविवार को शहपुरा पुलिस ने देवरी मॉल गांव में 2 सितंबर को हुई हत्या के मामले में आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने जादू टोना के शक में अपने चाचा की हत्या की थी।आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
.
भतीजे को शक था- चाचा ने जादू टोना कर परिवार बिखेराशहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया, ‘देवरी मॉल गांव में 60 वर्षीय दरसू कोल का शव उसके घर में मिला था। मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई। 14 सितंबर को डॉक्टर की रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि मृतक की हत्या गला दबा कर की गई है। परिजनों ने भी भतीजे गजनू पिता स्व जय लाल कुलस्ते पर हत्या का शक जाहिर की थी। आरोपी गजनू 1 सितंबर को ही नागपुर महाराष्ट्र से मजदूरी कर वापस लौटा था।
पुलिस ने जब कड़ाई से उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक चाचा दरसू ने जादू टोना करके मेरे परिवार को बिखेर दिया। इसी के चलते मैंने गला दबाकर हत्या कर दी है। रविवार को पुलिस ने आरोपी को पटपरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।