बुधवार सुबह आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मुआवजे और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क पर उतर आए।
जामताड़ा में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ठेला चालक की मौत हो गई। बुधवार सुबह आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मुआवजे और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क पर उतर आए।
.
करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। बीडीओ मुरली यादव और थाना प्रभारी मुराद हसन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है।
शाम में हुआ था हादसा
गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी के पास यह हादसा हुआ। शाम 6:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने ठेले पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।
चाचा पांटू दास गंभीर रूप से घायल हुए
महतोडीह निवासी 40 वर्षीय सुखदेव दास को धनबाद ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके चाचा पांटू दास गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका इलाज जारी है।
सुखदेव दास के परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। वह परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे चार बेटियां और एक बेटा हैं। उनके ससुर जगदीश दास ने बताया कि अब परिवार आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।