जामताड़ा में देर रात लगी भीषण आग, घर जल कर हुआ राख
जामताड़ा के चेंगाईडीह खासटोला में रविवार की देर रात एक भीषण अग्निकांड में लाटू मियां का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। खपड़े, फूस और मिट्टी से बने इस घर में आग लगने से परिवार का सारा सामान और धान जलकर नष्ट हो गया, जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान ह
.
घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। बाहर से आने वाली शोर की आवाज सुनकर वे जागे और बाहर निकले। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह किसी की बदमाशी का नतीजा हो सकता है।
धू-धू कर जलता रहा घर
दमकल पहुंचने से पहले जला घर
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले टुलु पंप से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल अधिकारी कमलेश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इस घटना से लाटू मियां का परिवार बेघर हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद और घटना की जांच की मांग की जा रही है।