Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeझारखंडजामताड़ा में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान: तीन हिस्सों...

जामताड़ा में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान: तीन हिस्सों में बंट गई बॉडी, शव के पास मिला आईकार्ड – Jamtara News



झारखंड के जामताड़ा जिले के चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह की है। उसका शव तीन हिस्सों में बंट गया। मृतक के पास से एक आई कार्ड और मोबाइल नंबर मिला है, जिसकी मदद से आरपीएफ और जीआरपी उसके परिजनों की पहचान करने में ज

.

मृतक के पास मिले आई कार्ड पर 45 वर्षीय युवक का नाम जयदेव पासवान अंकित है। उसके पास से एक कपड़े से भरा बैग भी मिला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हावड़ा-नई दिल्ली पूर्व एक्सप्रेस जैसे ही चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से खुली थी। तभी विपरीत दिशा से आकर युवक ट्रेन के आगे पटरी पर लेट गया।

आस पास मौजूद लोग और सुरक्षा कर्मी जब तक उसे रोक पाते तब तक ट्रेन युवक के ऊपर से जा चुकी थी। कमर, धड़ और गर्दन के अलग थलग हिस्से पटरी पर पड़े मिले। घटना के बाद ट्रेन के चालक और गार्ड ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन को थोड़ी देर के लिए रोका गया। उसके शरीर के तीन हिस्से हो गए।

चित्तरंजन रेलवे जीआरपी और आरपीएफ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जामताड़ा भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक ने आत्महत्या क्यों की। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, पुलिस युवक के परिवार से पूछताछ कर रही है। ताकि उसके आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular