.
जारी थाना क्षेत्र के रेंगारी गांव निवासी 18 वर्षीय युवती ने रविवार अपराह्न 3 बजे जहर खा लिया। जानकारी के मुताबिक युवती महुआडांड़ के युवक के साथ फोन पर बातचीत कर रही थी, तभी उसे किसी दूसरी लड़की के बात करने की आवाज सुनाई दी, तो उसने अपने प्रेमी से पूछा। प्रेमी ने बताया कि मेरी दोस्त है। इसके बाद प्रेमी के दोस्त लड़की से फोन पर ही बात करने लगी। इसी बीच दोनों लड़कियों के बीच लड़ाई हो गई। इसके बाद घर लौटी और तनाव में आकर घर में रखें डीएपी खा लिया। जारी में अस्पताल नहीं होने के कारण युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।