Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरजालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में: घर के बाहर...

जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में: घर के बाहर युवकों ने किए भद्दे कमेंट, रोकने पर हुआ विवाद; जमकर हंगामा – Jalandhar News


मोहल्ले हुए कपल के विवाद के बाद इकट्ठा हुए लोग।

पंजाब में जालंधर के चर्चित कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। देर रात कुल्हड़ पिज्जा कपल के घर के बाहर कुछ युवकों ने अपशब्द बोलकर कपल को संबोधित किया। जिसके बाद सहज अरोड़ा ने तुरंत मोहल्ला वासियों को इकट्ठा कर लिया और हंगामा कर दिया। कप

.

सहज ने कहा- देर रात वह अपने घर में मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवकों द्वारा आपत्ति जनक शब्दावली इस्तेमाल की गई। जब सहज घर से बाहर निकले और आरोपियों को ऐसा करने पर रोका। इतने में उनके साथ आरोपियों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी। सहज ने कहा- जिस लड़के द्वारा ऐसा किया गया, न मैं उसे जानता हूं और ना ही कभी देखा था। हालांकि मोहल्ला वासियों ने कहा- जिस युवक पर आरोप हैं, वह एक नाबालिग था।

घर के बाहर मोहल्ला वासियों के साथ खड़ा सहज।

दो माह पहले घर पर हुआ था हमला

कुल्हड़ पिज्जा दंपती की कार पर करीब दो माह पहले हमला भी हुआ था। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दंपती की कार के शीशे पर पत्थर फेंककर तोड़ दिया था। तब सहज अरोड़ा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उक्त घटना की जानकारी साझा की थी। सहज ने लाइव होकर कहा था कि अगर किसी की हमसे कोई दुश्मनी है तो समझ में आता है, लेकिन क्या कार से किसी की दुश्मनी थी। पहले ईंट मारकर ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ा गया और फिर लात मारकर कार पर डेंट लगा दिए गए था।

कुछ दिन पहले कपल की कार पर हमला हुआ था।

कुछ दिन पहले कपल की कार पर हमला हुआ था।

कपल की वायरल हुई थी कथित अश्लील वीडियो

बता दें कि पिछले साल कुल्हड़ पीजा कपल का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था जो पूर्व में कपल के रेस्टोरेंट में काम कर चुकी थी। कपल की वीडियो वायरल होने के बाद से वह काफी विवादों में रहे हैं।

हालांकि पहले सहज ने कहा था कि उक्त वीडियो उनका नहीं है, मगर फिर एक पोडकास्ट के दौरान सहज ने माना कि उक्त वीडियो उन्हीं का है और वह एक बड़ी गलती थी। बता दें कि कपल के वीडियो वायरल होने को लेकर कई बार शहर में हंगामा भी हुआ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular