Tuesday, April 22, 2025
Tuesday, April 22, 2025
Homeपंजाबजालंधर के पॉश एरिया में ऑडी गाड़ी को लगी आग: अंदर...

जालंधर के पॉश एरिया में ऑडी गाड़ी को लगी आग: अंदर से गाड़ी लॉक हुई, बाल-बाल बचा परिवार; अगला हिस्सा बुरी तरह से जला – Jalandhar News


गाड़ी को आग लगने के बाद जला हुआ गाड़ी का अगला हिस्सा।

पंजाब के जालंधर में सोमवार को देर रात पॉश एरिया में लग्जरी गाड़ी ऑडी को अचानक आग लग गई। घटना के वक्त गाड़ी के अंदर सलारिया परिवार बैठा हुआ था। जिन्होंने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगने से गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल गया था।

.

साथ ही जिस परिवार की जान बची, उसने कहा कि गाड़ी में एक भी पार्ट बाहर से नहीं लगा है, सारी गाड़ी ओरिजिनल है। मगर फिर भी चलती गाड़ी को अपने आप ही आग लग गई। मामले की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया। ऑडी गाड़ी का अगल हिस्सा बुरी तरह से जल चुका था।

आग लगने से जली गाड़ी।

सलारिया परिवार बोला- मुश्किल से परिवार गाड़ी से निकला

सलारिया परिवार ने कहा- पूरा परिवार पीपीआर मार्केट में घूमने के लिए गया था। वह देर रात पीपीआर मार्केट से घर वापस लौट रहे थे। तब गाड़ी की स्पीड सिर्फ 30 से 40 से बीच में थी। जब वह विनय मंदिर से थोड़ा आगे पहुंचे तो उनकी गाड़ी से धुआं निकलना शुरू हो गया। जिसके बाद आगे के अगले हिस्से को भीषण आग लग गई।

सलारिया परिवार ने कहा- धुआं निकलने के तुरंत बाद ही गाड़ी अंदर से लॉक हो गई, मगर किसी तरह सभी सुरक्षित बाहर निकले और मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। परिवार बोला- भगवान की कृपा से आज हमारी जान बच गई है। अगर दो मिनट भी और लेट होते तो परिवार का नुकसान हो सकता था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular