बैंक में हुई चोरी के बाद टूटी हुई ग्रिल।
पंजाब के जालंधर में स्थित पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के गांव दोसांझ कलां में एक ही रात में तीनों बैंक में चोरी करने की कोशिश की गई। आरोपियों ने पहले कोऑपरेटिव बैंक, फिर एसबीआई बैंक और आखिरी में पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने का प्रयास किया। हालांकि चो
.
मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों द्वारा मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद देर रात ही जांच के लिए पुलिस पार्टियां पहुंच गईं थी। शिकायत में कहा गया कि बीती रात करीब 1:15 बजे चोरों ने दोसांझ कलां के कोऑपरेटिव बैंक में चोरी करने की नीयत से बैंक की ग्रिल का शीशा तोड़ दिया। चोरों ने हथौड़े से ग्रिल तोड़ी तो पड़ोसी जाग गए। बैंक के आसपास के लोगों ने अपने घरों की लाइटें जला लीं। चोरों ने जब लाइट जलती देखी तो वे भाग गए।
एक घंटा पीएनबी बैंक के अंदर रहे चोर
इसी तरह एसबीआई बैंक की ग्रिल तोड़ी गई, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ। आखिरी में चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक में करीब दो बजे चोरी करने की कोशिश की। आरोपियों ने खिड़की का शीशा और ग्रिल तोड़कर बैंक में घुसे थे। चोर करीब एक घंटे तक बैंक के अंदर अलमारियों को तोड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन मजबूत होने के कारण वे अलमारियों को तोड़ने में सफल नहीं हो सके। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही एरिया व बैंक के सीसीटीवी कब्जे में ले लिए हैं।