मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस के नेता।
जालंधर नगर निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा- आप ने सरकार मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया और हमारे उम्मीदवारों को धमकाया भी गया। जालंधर कांग्रेस के प्रधान और पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा
.
पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा- हमें दी गई लिस्टों तक में हेराफेरी की गई। साथ ही हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंटों को सर्टिफिकेट तक नहीं दिए गए। हम प्रशासन तक से कुछ मांग नहीं कर सके, क्योंकि प्रशासन ही पार्टी के साथ मिला हुआ था। आप के राज में थानों में लगाए गए एसएचओ खुद लोगों तक शराब पहुंचा रहे थे।
आप में शामिल हुए पार्षदों से इस्तीफा मांगेंगे
पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा- कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पार्षदों से पार्टी द्वारा इस्तीफा मांगा जाएगा। क्योंकि लोगों ने कांग्रेस को वोट डाले हैं, ना कि किसी व्यक्ति विशेष को। साथ ही कई नेता अपने आप को दिग्गज समझते थे, जैसे की हमारे पूर्व मेयर जगदीश राजा। सभी का वहम दूर हो गया कि लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं ना कि किसी एक व्यक्ति को। जो गद्दारी कर दूसरी पार्टियों में गए हैं, उन तक ये बात आएगी।
जालंधर के कांग्रेस भवन पहुंचे कांग्रेसी नेता।
विधायक शेरोवालिया बोले- आप से लोग परेशान
विधायक राजिंदर बेरी ने कहा- किसी को पैसे तो किसी को एफआईआर दर्ज करने का कहकर धमकाया जा रहा है। कांग्रेस छोड़कर जो लोग आप में गए, उन्हें लोगों ने नकार दिया है। विधायक लाडी शेरोवालिया ने कहा- जो लोग गद्दारी कर गए, उन्हें ही नुकसान हुआ। हमारे कई नेता चुनाव लड़ना ही नहीं चाहते। आप ने शाहकोट में कांग्रेस के वर्करों को धमकाया गया। शाहकोट में एक व्यक्ति ने आप छोड़ी तो उसके बच्चों को स्कूल से निकलवा दिया गया। ऐसे राजनीति आप द्वारा की जा रही है। शेरोवालिया ने कहा- मैं जा कर उक्त नेता के साथ मिलूंगा।