गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे ज्ञानी हरप्रीत सिंह।
पंजाब के जालंधर में आज श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह नकोदर स्थित गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान बागी गुट के कई नेता वहां पर मौजूद रहे। जिसमें बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, गुरप्रताप सिंह वडाला सहित अन्
.
हरप्रीत सिंह बोले- हम गुरु घर के चौकीदार
श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा- हमारा किसी भी सिख के साथ जाती दुश्मनी नहीं है। जिसे कार्यभार सौंपा गया है, वह भी एक सिख है। मगर जो तरीका अपनाया गया, ये गलत था और सिखों के लिए आहत करने वाला फैसला था। पूर्व जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने आगे कहा- हम गुरु घर के चौकीदार हैं। हर शहर में जाकर जाम लोगों को एक जुट करने के लिए पहुंचते हैं।
आज यानी बुधवार को हम जालंधर के नकोदर में सिर्फ लोगों को एक संदेश देने पहुंचे हैं कि हमें एक जुट रहना है और हमारे संकल्प और हमारी मर्यादा तब रहेगी, जब हम अपने पंथ के साथ चलेंगे। इसी मकसद के लिए मैं आज नकोदर पहुंचा हूं।
पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ बैठके अकाली दल बाकी गुट के नेता।
हरप्रीत सिंह ने कहा- मन्नन की किसी फैसले में सलाह न लेना गलत
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आगे कहा- अगर कुलवंत सिंह मन्नन कहते हैं कि उन्हें इस फैसले को लेकर भरोसे में नहीं लिया गया तो ये गलत हैं। क्योंकि मन्नन एक सीनियर और सुलझे हुए नेता हैं। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चीफ सेक्रेटरी के तौर पर मन्नन अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये पोस्ट एक बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में उनकी किसी फैसले पर सलाह न लेना गलत है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा- अगर ऐसे जिम्मेदार व्यक्ति को कुछ नहीं बताया जाता और उसके बिना की कोई एक्शन लिया जाता है तो इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है।
हरप्रीत सिंह बोले- अकाली दल पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी, इसे मजबूत करना चाहिए
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आगे कहा- हम तो चाहते हैं कि पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी अकाली दल ऐसे मजबूत हो, जैसे पंजाब में 50 साल पहले वह मजबूत थे। पहले अकाली दल को एक मिसाल की तरह से पेश किया जाता था। ऐसे ही अब अकाली दल को आगे बढ़ना चाहिए और लोगों को अकाली दल का साथ देना चाहिए। क्योंकि ये पंजाब की इकलौती क्षेत्रीय पार्टी है, जोकि पंजाब के भले के लिए काम कर सकती है।