दोनों शूटरों को पंजाब पुलिस की टीमें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लेकर पहुंची।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस एक बाहर फिर गैंगस्टर दविंदर बंबीहा के शार्प शूटर पुनीत शर्मा उर्फ पुनीत जालंधर और नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इस बार दोनों आरोपियों से सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में 6 मार्च 2021 को पीवीसी कारोबार
.
दोनों आरोपियों का कल ही जालंधर देहात पुलिस से रिमांड खत्म हुआ था तो फिर उन्हें रिमांड पर ले लिया गया है। बता दें कि दोनों पिछले करीब 20 से ज्यादा दिनों से जालंधर सिटी और देहात पुलिस के पास ही रिमांड पर चल रहे हैं। बता दें कि इस टिंकू की हत्या करने के मामले में पुनीत और नरिंदर दोनों प्रमुख शूटर थे।
शूटरों को लाने के बाद कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
कबड्डी खिलाड़ी नंगल अंबिया हत्याकांड हो चुकी पूछताछ
बता दें कि इससे पहले दोनों शूटर जालंधर देहात पुलिस के पास रिमांड पर थे। बीते दिनों आरोपियों से पुलिस ने पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की हत्या में इस्तेमाल किए गए वेपन बरामद कर लिए थे। गैंगस्टर पुनीत जालंधर और नरिंदर लल्ली के रिमांड के दौरान ये बरामदगी हुई थी।
इन दोनों गैंगस्टरों ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में एक दर्जन हत्याओं समेत कई जघन्य अपराध किए हैं। बता दें कि पुनीत और नरिंदर ने मिलकर जालंधर में कुल दिन बड़ी हत्याएं की थी। जिसमें सबसे पहला मर्डर कारोबारी टिंकू, दूसरा पूर्व पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी और फिर इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या आरोपियों ने की थी।
जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहे। मगर पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने दोनों को अमृतसर के पास से जनवरी माह के आखिरी में गिरफ्तार कर लिया था।

दोनों गैंगस्टरों ने राजस्थान के होटल में गोलियां चलाई थी। जिसका सीसीटीवी वायरल हुआ था।
व्यापारी टिंकू हत्याकांड में होगी पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार दोनों शूटरों को जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम ने रिमांड पर लिया है। सीआईए इंचार्ज सुरिंदर सिंह की देखरेख में कारोबारी टिंकू हत्या कांड में दोनों से पूछताछ होगी। इससे पहले सीआईए की टीम पूर्व पार्षद सुखमीत डिप्टी हत्याकांड में इन्हें रिमांड पर ले चुकी थी और उस मामले में करीब 14 दिनों तक दोनों से पूछताछ की गई थी। दोनों को पुलिस टीम कपूरथला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
पुनीत के साथ 6 अपराधी हुए थे गिरफ्तार
पुलिस ने अमन नगर (जालंधर) निवासी पुनीत शर्मा उर्फ पुनीत जालंधर और प्रीत नगर, जालंधर निवासी नरिंदर शर्मा उर्फ नरिंदर लल्ली को उनके 4 अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। इनमें पुनीत और नरिंदर के साथ पंजाब निवासी गोरी चाटीविंड, शन्नू मीता, मनजिंदर सिंह, हरप्रीत शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 विदेशी पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।