आरोपियों द्वारा प्रिंस ढाबा पर किए गए हमले का सीसीटीवी फुटेज।
पंजाब के जालंधर में एक ढाबे पर करीब आधा दर्जन हमलावरों ने तलवारों और अन्य हथियारों की मदद से हमला कर दिया और ढाबा मालिक सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया। घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं है। ये घटना शुक्रवार यानी होली वाले दिन रात करीब 8 बजे हुई
.
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 6 की चौकी बस स्टैंड की पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने ढाबा मालिक के बयान दर्ज कर लिए हैं। जल्द मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए ढाबे पर लगे सीसीटीवी कब्जे में ले लिया है।
ढाबे के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद घटना।
पहले ढाबा मालिक पर हमला हुआ, बचाव करने आया कर्मचारी गंभीर जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार जालंधर सिटी बस स्टैंड के पास ये हमला रात करीब 8 बजे किया गया। रोजाना की तरह ढाबे का काम आम दिनों की तरह चल रहा है। ढाबे के बाहर एक कर्मचारी आगे बैठा हुआ था और किसी तीसरे व्यक्ति से बात कर रहा था। साथ ही ढाबा मालिक ढाबे के अंदर काम कर रहा था।
इतने में आधा दर्जन से ज्यादा युवक आ धमके और आते ही उन्होंने ढाबा मालिक पर तेजधार हथियार से पहला वार कर दिया। इतने में ढाबा मालिक के बचाव के लिए उनका कर्मचारी आया तो उतने में आरोपियों ने कर्मचारी को भी पकड़ लिया और जमीन पर गिराकर उस पर तलवारों और बेसबैट से कई वार किए।
ढाबा मालिक कुछ कर बाते, इतने में आरोपियों ने उक्त कर्मचारियों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जख्मी हुए कर्मचारी को अस्पताल पहुंचाया और मामूली चोटें लगने से दो अन्य लोगों की भी मरहम पट्टी करवाई गई।

पुलिस को घटनाक्रम के बारे में बताता हुआ ढाबा मालिक।
ढाबा मालिक बोला- पुरानी रंजिश के चलते हमला हुआ
प्रिंस ढाबा के मालिक वरुण ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते ये हमला किया गया। कुछ पहले उक्त हमलावरों के साथ उसकी बहस हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने मौका पाकर उन पर हमला कर दिया। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से फोन पर धमकी मिल रही थी कि वह उसे जान से मार देंगे। दोनों के बीच सुला को लेकर बातचीत चल रही थी। मगर शुक्रवार को एक दम से आरोपियों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने मामले में पुलिस से कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है।