मंगलवार को जालंधर कैंटोनमेंट एरिया में मंगलवार को सेना द्वारा ब्लैकआउट मॉकड्रिल की गई।
पंजाब के जालंधर में आज सेना द्वारा पूरे शहर में एक घंटे के लिए ब्लैकआउट मॉक-ड्रिक लिया जाएगा। पाकिस्तान में भारत द्वारा आतंकी अड्डों पर किए गए हमले के बाद अब ये मॉक-ड्रिल होगा। इससे पहले ही पूरे शहर में अलर्ट चल रहा है। इस मॉकड्रिल में सेना के अधिकार
.
रात करीब 8 बजे पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया जाएगा और एरिया में सायरन बजाकर लोगों को घरों की लाइटें बंद करने और घरों के अंदर रहने के लिए कहा जाएगा। पूरा एरिया करीब एक घंटे के लिए ब्लैकआउट रहेगा और रात करीब 9 बजे दोबारा स्थिति को नॉर्मल कर दिया जाएगा।
लोगों को जागरूक करते हुए सेना के मुलाजिम।
मंगलवार को कैंटोनमेंट एरिया में हुआ था मॉकड्रिल
बता दें कि इससे पहले जालंधर में कल यानी मंगलवार को कैंटोनमेंट एरिया में सेना द्वारा ब्लैकआउट मॉकड्रिल की गई थी। जिसमें रात करीब 8 बजे से लेकर 9 बजे तक एरिया में सेना ने ये मॉकड्रिल किया था। रात करीब सवा 8 बजे पूरे कैंटोनमेंट एरिया को ब्लैकआउट कर दिया गया था और एरिया में सायरन बजने शुरू हो गए थे। पूरा एरिया करीब एक घंटे के लिए ब्लैकआउट रहा और रात करीब 9 बजे दोबारा बिजली चालू कर दी गई।
सेना के विमान शहर की ऊपर से करेंगे निगरानी
बता दें कि इससे पहले आज यानी मंगलवार को सेना के अधिकारियों द्वारा बाजारों में माइक के साथ अनाउंसमेंट किया गया था, कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एरिया में देखा जाए तो तुरंत उसके बारे में सूचना पुलिस को दी जाए। ब्लैकआउट के दौरान सेना के विमान ऊपर से एरिया की निगरानी करेंगे और देखेंगे कि एरिया में किसी भी घर की लाइट न जल रही हो।