पंजाब के जालंधर में कपूरथला रोड पर एक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर ट्राली वाला घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने मामले की जांच शु
.
घटना के वक्त किला मोहल्ला का रहने वाला तरुण कुमार अपनी एक्टिवा पर सवार था। पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 2 ने मृतक के भाई किला मोहल्ला निवासी मनीष कुमार के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस को दी शिकायत में मनीष कुमार ने बताया कि उसका भाई तरुण कुमार एक्टिवा पर कपूरथला चौक के पास से जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली चला रहे व्यक्ति ने लापरवाही से उसके भाई को टक्कर मार दी और फरार हो गया। उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई और एक्टिवा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने पहले शव और हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहन को साइड पर करवाया। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।