सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा फोर्स की टीमें और क्राइम सीन पर खड़ी क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी।
जालंधर में रविवार सवेरे को एक सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हैं। हादसा जालंधर के किशनगढ़ पठानकोट रोड पर हुआ। युवकों की कार को एक वाहन ने साइड मार दी, जिससे कार अनियंत्रित हो गई।
.
दुर्घटना की ना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं थी। जिन्होंने एका एक कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। दो दोस्तों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था। दो दोस्तों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पारिवारिक सदस्यों को दे दी गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार चार दोस्त अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर अमृतसर से होशियारपुर जा रहे थे। जालंधर जम्मू नेशनल हाईवे पर जब उनकी गाड़ी किसनगढ़ चौक के पास पहुंची तो उनकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने कट मार दिया। जिससे उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई।
9 मिनट में सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें क्राइम सीन पर पहुंची
आसपास के लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में सुबह करीब 1.50 बजे दी गई। सूचना मिलने के 9 मिनट बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया गया है।
वहीं, पीड़ितों की गाड़ी को किस वाहन ने कट मारा, इस पर जालंधर देहात पुलिस की टीमें जांच कर रही है। फिलहाल मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जांच के बाद केस में आरोपियों को नामजद किया जाएगा।