मौत के बाद राजपाल की पत्नी और मां विलाप करते हुए।
पंजाब के जालंधर में राज नगर के पास शुक्रवार को शाम एक 30 वर्षीय दो बच्चों के पिता की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान राज नगर के रहने वाले 30 साल के राजपाल सिंह के रूप में हुई है। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आज राजपाल का
.
स्कैनिंग का कहकर 2 हजार लेकर निकला था
राज नगर की रहने वाली मां रीटा ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह अपने काम पर चली गई थी। सुबह करीब दस बजे राजपाल घर आया था। तब वह घर पर नहीं थी। राजपाल अपने पत्नी से कहने लगा कि अब वह नशा नहीं करता, उसके बेटे में नशे के कारण दर्द है।
इसकी स्कैनिंग करवाने के लिए मुझे जाना होगा। राजपाल घर से दो हजार रुपए लेकर निकल गया। जिसके बाद उसके दोस्तों ने बताया कि एक प्लाट में उसका बेसुध पड़ा हुआ है। फिर परिवार किसी तरह राजपाल को घर लेकर आया। जहां उसकी सांसे थम चुकी थी।
बेटे की मौत के बाद विलाप करती हुई मां रीटा।
5 माह से बुरी संगत में पड़ चुका था राजपाल
परिवार के अनुसार राजपाल शादीशुदा था और उसका एक साढ़े पांच साल का बेटा और सवा तीन साल की बेटी थी। वह ई-रिक्शा चलाकर किसी तरह से घर का गुजारा करता था। परिवार ने बताया कि जब घर से गया तो 100 रुपए उसके पास थे और दो हजार रुपए घर से लेकर गया था। मिली जानकारी के अनुसार राजपाल का शव कच्चा कोट मोहल्ले के पास से बरामद किया गया था।
परिवार ने बताया कि राजपाल के बेसुध पड़े होने की सूचना देने के लिए उसके तीन दोस्त घर आए थे। परिवार द्वारा राजपाल को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया तो उसे तुरंत मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। जांच के लिए थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस क्राइम सीन पर जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी।