पंजाब के जालंधर में सोढ़ल रोड पर स्थित थापरा बगीची में शनि देव जी महाराज की प्रतिमा के साथ आज यानी बुधवार को सुबह तोड़ कर खंडित कर दिया। साथ ही साथ आरोपी ने मंदिर के पुजारी और पारिवारिक सदस्यों से मारपीट भी की। क्राइम सीन पर जांच के लिए सिटी पुलिस के
.
आरोपी की पहचान जालंधर के रहने वाले बहादुर (34) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बेअदबी के बाद आसपास के लोगों में काफी रोष पाया गया तो पुलिस ने आरोपी को कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी ने किसी चीज से वार कर शनि देवी जी की मूर्ति का हिस्सा तोड़ दिया। जिसके बाद मूर्ति का गर्दन वाला हिस्सा जमीन पर गिर गया।
पुजारी बोले- मंदिर घुसे अज्ञात आरोपियों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बताया कि आज सुबह कुछ अज्ञात हमलावर मंदिर के अंदर घुस गया था। आरोपी ने आते ही अमानवीय हरकतें शुरू कर दी। आते ही उसने बेअदबी करने की कोशिश की। जब पुजारी ने आरोपी को रोकना चाहा तो उसने पुजारी के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर शनि देव की मूर्ति को पूरी तरह से खंडित कर दिया। बता दें कि जब इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो तुरंत वह इकट्ठा हो गए और सूचना थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस को दी गई।