नशा करते हुए आरोपी द्वारा शेयर किया गया वीडियो। जिसमें वह एससी समाज को गालियां देता हुआ नजर आ रहा है।
पंजाब के जालंधर में एससी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक पर थाना फिल्लौर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शनिवार देर शाम दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने फिल्लौर के गांव मसंदपुर के रहने वाले तनवीर सिंह उर्फ तनवीर तन्ना को नामजद किया गया।
.
पुलिस के साथ तनवीर तन्ना का एक वीडियो भी पहुंचा है। जिसमें वह एससी समाज को गोलियां निकालता हुआ नजर आ रहा है। उक्त वीडियो तनवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडोल किया था। जिसके बाद उसे ही प्रूफ के तौर पर रखा गया है। फिलहाल तनवीर तन्ना की गिरफ्तारी बाकी है।
अंबेडकर सेना ने आरोपी पर दर्ज करवाई एफआईआर
थाना फिल्लौर में अंबेडकर सेना ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष गुलशन मसंदपुर द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि उन तक एक वीडियो पहुंचा, जिसमें नशे में धुत्त एक युवक एससी समाज के बारे में गाली गलोच कर रहा है। जिससे बाद वह टीम सहित शिकायत दर्ज करने के लिए डीएसपी फिल्लौर और पुलिस स्टेशन फिल्लौर के ऑफिस पहुंच गए।
जिसके बाद गुलशन मसंदपुर के बयानों पर थाना फिल्लौर में तनवीर सिंह तन्ना पुत्र गुरबिंदर सिंह संधू निवासी गांव मसंदपुर के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा 16 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।