अनुज कौशिक | जालौन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डॉक्टर ने मासूम मरीज को सिगरेट पिलाई।
जालौन में एक डॉक्टर की अमानवीय हरकत सामने आई है, जहां इलाज करने पहुंचे एक मासूम बच्चे को डॉक्टर द्वारा सिगरेट पिलाने का वीडियो सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। डॉक्टर की इस हरकत को देखते हुए सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर को हटाते हुए जिला मुख्यालय अटैच कर दिया, साथ ही उसके खिलाफ विभाग की जान शुरू कर दी।
मामला कुठौंद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, बताया गया है कि यहां पर तैनात डॉक्टर सुरेश चंद्र द्वारा एक मासूम बच्चे को सिगरेट पिलाई जा रही है मासूम बच्चा इलाज करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था, जहां इलाज न करते हुए डॉक्टर ने उसे सिगरेट पिलाना और सिखा दिया।
इस दौरान डॉक्टर बच्चों को सिगरेट देता है और लाइटर से उसकी सिगरेट जलता है, साथ ही उसे किस तरीके से सिगरेट पीना है, यह भी बताता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे हड़कंप मचा हुआ है, वही इस मामले में सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए डॉक्टर को उरई मुख्यालय अटैच कर दिया, साथ ही डॉक्टर के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी।

डॉक्टर ने अपने पास बैठा कर बच्चे को पिलाई सिगरेट।
सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने मामले की जात एसीएमओ को दी है, जांच आने के बाद शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।