अनुज कौशिक | जालौन1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा बंगरा-माधौगढ़ मार्ग पर कैलोर गांव के पास हुआ।
कुठौंद थाना क्षेत्र के कुठला गांव का 28 वर्षीय भूरे पुत्र द्वारिका प्रसाद रात को अपने रिश्तेदार के यहां त्रयोदशी में शामिल होने जा रहा था। कैलोर गांव के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भूरे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को माधौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।