अनुज कौशिक | जालौन5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जालौन में भूसा मशीन से लगी फसल में आग।
जालौन के माधौगढ़ क्षेत्र में एक बड़ी अग्नि दुर्घटना सामने आई है। रूदपुरा मौजे में भूसा मशीन से निकली चिंगारी के कारण गेहूं के खेतों में आग लग गई।
आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। किसानों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों की संयुक्त कोशिशों से आग पर काबू पाया गया।
इस घटना में कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सीताराम पचौरी की 12 बीघा और कृष्णपाल सिंह की 3 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसके अलावा कई किसानों के डंठल भी जल गए। अशोक पचौरी के 9 बीघा, भगवती के 12 बीघा, भनुआ के 4 बीघा, रतीराम के 8 बीघा और सुशील सिंह के 7 बीघा खेत में खड़े डंठल नष्ट हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम मनोज कुमार सिंह, प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार और लेखपाल निशा यादव व प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने लेखपालों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।