Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरजावरा में रंगदारी करने वालों का निकाला जुलूस: कान पकड़कर बोले-...

जावरा में रंगदारी करने वालों का निकाला जुलूस: कान पकड़कर बोले- अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है – Ratlam News


रतलाम के जावरा में बस स्टैंड पर गुंडागर्दी और चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर शांति भंग करने वाले तीन बदमाशों का पुलिस ने शुक्रवार को जुलूस निकाला। बदमाश आए दिन बस स्टैंड की दुकानों से खानपान की सामग्री खरीदकर रुपए नहीं देते थे। पुलिस को लेकर भी बदमाश

.

पुलिस बदमाशों को पैदल ले जाते हुए।

तीन आरोपी गिरफ्तार

जावरा शहर थाना प्रभारी जितेंद्रपाल सिंह जादौन ने बताया नगर के बस स्टैंड के बाहर पान की दुकान संचालित करने वाले आयुष राठौर के साथ आरोपी दीपेंद्रसिंह, कुंदनसिंह और महिलापाल सिंह ने गुरुवार रात गाली गलोच कर मारपीट की। फरियादी ने पुलिस को बुलाने की बात कहीं तो आरोपियों ने पुलिस को लेकर भी अपशब्द कहे। फरियादी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। शुक्रवार दोपहर में तीनों को एसडीएम त्रिलोचन गौड़ की कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया।

जहां की रंगदारी उसी क्षेत्र में ले गए

गाड़ी खराब होने पर पुलिस बदमाशों को पैदल जुलूस के रूप में लेकर निकली। जिस क्षेत्र में रंगदारी की उसी क्षेत्र में बदमाशों को पैदल जूलूस के रूप में पुलिस लेकर पहुंची। पुलिस के अनुसार बाहर चाय, पान आदि की दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों से आए दिन आरोपी दुकान से सामान लेकर रुपए नहीं देते हैं। रुपए मांगने पर अभद्रता कर गुंडागर्दी करते है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular