Tuesday, December 24, 2024
Tuesday, December 24, 2024
Homeबिजनेसजियो यूजर्स को 100GB फ्री-स्टोरेज मिलेगा: ​​​​​​​अडाणी फैमिली देश में सबसे...

जियो यूजर्स को 100GB फ्री-स्टोरेज मिलेगा: ​​​​​​​अडाणी फैमिली देश में सबसे अमीर, ₹11.62 लाख करोड़ वैल्थ हुई; शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर


नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिलायंस से जुड़ी रही। कंपनी ने गुरुवार को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।

वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके परिवार की कुल संपत्ति एक साल में 95% बढ़कर 11.62 लाख करोड़ रुपए हो गई। अडाणी परिवार ने अपनी टोटल वेल्थ में पिछले एक साल में 5,65,503 करोड़ रुपए का इजाफा किया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • मासेराटी ग्रैनटूरिस्मो प्रीमियम कार लॉन्च होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. रिलायंस AGM- जियो यूजर्स को 100GB फ्री-स्टोरेज देने का ऐलान : दीवाली पर लॉन्चिंग, जियो दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने गुरुवार (29 अगस्त) को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।

क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट सहित अन्य डिजिटल कंटेंट को स्टोर किया जा सकेगा। इस ऑफर को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही अंबानी ने कहा कि रिलायंस 5 सितंबर को 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर देने पर विचार करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. अडाणी फैमिली देश में सबसे अमीर, अंबानी को पीछे छोड़ा : हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में वैल्थ ₹11.62 लाख करोड़, एक साल में संपत्ति 95% बढ़ी

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी और उनके परिवार की कुल संपत्ति एक साल में 95% बढ़कर 11.62 लाख करोड़ रुपए हो गई। अडाणी परिवार ने अपनी टोटल वेल्थ में पिछले एक साल में 5,65,503 करोड़ रुपए का इजाफा किया है।

अडाणी फैमिली ने अंबानी परिवार को पीछे छोड़कर देश की सबसे धनवान फैमिली बन गई है। अंबानी परिवार की संपत्ति 10.15 लाख करोड़ रुपए है। एक साल में इसमें 25% की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. सेंसेक्स 82,285 और निफ्टी ने 25,192 के ऑल-टाइम हाई बनाया : बाजार 349 अंक की तेजी के साथ 82,134 पर बंद, स्मॉलकैप इंडेक्स 403 अंक गिरा

सेसेंक्स ने गुरुवार (29 अगस्त) को 82,285 और निफ्टी ने 25,192 का नया ऑलटाइम हाई बनाया। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 349 अंक की तेजी के साथ 82,134 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी 99 अंक की तेजी रही, ये 25,151 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 में तेजी और 22 में गिरावट रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. इंडिगो में 11,000 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील : रिपोर्ट में दावा – कंपनी के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने बेची पूरी हिस्सेदारी

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में ब्लॉक डील के जरिए आज करीब 6% की हिस्सेदारी बेची गई है। इस डील के जरिए एयरलाइन ऑपरेटर के करीब 2.3 शेयर्स को 4,760 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बिकवाली की गई है। यह डील 11,000 करोड़ रुपए की हुई है।

यह डील किसके बीच हुई है, शेयर्स के बिक्रेता और खरीदार कौन हैं? इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के प्रमोटर और को-फाउंडर ने राकेश गंगवाल ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. रिव्यू प्लेटफॉर्म येल्प ने गूगल पर केस किया : सर्च मार्केट में मोनॉपली और रिजल्ट में हेरफेर का आरोप लगाया; गूगल ने कहा- आरोप नया नहीं

ऑनलाइन रिव्यू प्लेटफॉर्म येल्प ने गूगल पर मुकदमा दायर किया है। येल्प ने आरोप लगाया है कि गूगल एडवरटाइजिंग मार्केट से अपने कॉम्पिटिटर्स को समाप्त कर अपनी मोनॉपली बनाना चाहता है।

येल्प के CEO और को-फाउंडर जेरेमी स्टॉपेलमैन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि गूगल ने लोकल सर्च और लोकल सर्च एडवरटाइजमेंट मार्केट पर हावी होने के लिए अपने मोनॉपली का दुरुपयोग किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. ट्रायम्फ डेटोना 660 भारत में ₹9.72 लाख में लॉन्च : मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक में 660cc का पावरफुल 3 सिलेंडर इंजन, कावासाकी निंजा 650 से मुकाबला

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने गुरुवार (29 अगस्त) भारतीय बाजार में मिडिलवेट स्पोर्ट बाइक ट्रायम्फ डेटोना 660 को लॉन्च कर दिया है। प्रीमियम बाइक बनाने वाले ब्रिटिश ब्रांड ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपए रखी है।

भारत में इसका मुकाबला कावासाकी निंजा 650 (कीमत- ₹7.16 लाख) और अप्रिलिया RS 660 (कीमत- 17.74 लाख) से है। कंपनी ने बाइक को इस साल जनवरी में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और हाल ही में इसकी बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. रियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज ₹17,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : इसमें 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट और 50MP कैमरा

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन सीरीज ‘रियलमी 13 5G’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने सीरीज में दो स्मार्टफोन रियलमी 13 और रियलमी 13+ लॉन्च किया है।

रियलमी 13+ में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दिया है। वहीं रियलमी 13 का डिस्प्ले 6.72 इंच का है। इसके अलावा, रियलमी 13 सीरीज के स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular