बोतल पकड़कर बेटा मरीज पिता को ग्लूकोज चढ़वा रहा है।
टीकमगढ़ में शुक्रवार दोपहर एक मरीज के बेटे का ग्लूकोज बोतल पकड़ने का वीडियो सामने आया है। जिसमें में एक मासूम बच्चा ग्लूकोज बोतल लेकर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। वह अपने बीमार पिता को ग्लूकोज चढ़वा रहा है। मामला बीते गुरुवार जिला अस्पताल का है। हालांकि
.
बीमार पिता को ग्लूकोज चढ़ाने के दौरान बोतल लेकर खड़ा रहा बेटा।
स्टैंड न होने पर बच्चे को बोतल थमाया
दरअसल, मरीज पप्पू अहिवार निवासी सुंदरपुर को बीते गुरुवार को लूज मोशन बुखार की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज पप्पू के परिजनों के साथ उसका बेटा भी अस्पताल आया हुआ था। आरोप है कि अस्पताल में स्टैंड न होने के कारण मरीज के बेटे को ग्लूकोज बोतल पकड़ा दिया गया। इस घटना का वीडियो अस्पताल वार्ड के अंदर किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो शुक्रवार दोपहर को सामने आया है।

बीमार पिता के साथ आया था मासूम बेटा।
जिला अस्पताल सर्जन बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वार्ड बॉय बोतल के लिए स्टैंड लेने गया था। इस दौरान बच्चे को बोतल पकड़ा दी गई। यह वीडियो जानबूझकर बनाया गया है। नर्स और वार्ड बॉय के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वार्ड में लगे CCTV कैमरा की जांच भी की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।