समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
पश्चिमी सिंहभूम में आयोजित 30वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चक्रधरपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मंझगांव की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के एथलीटों ने अपनी प्रतिभा का शान
.
सोनिया हेस्सा ने दूसरा स्थान हासिल किया
पुरुष वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में मछुआ हेंब्रम ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि इल्यासपुर के दुबराज महाराणा को रजत पदक मिला। महिला वर्ग में 500 मीटर की दौड़ में बा माइं तीरिया ने पहला और सोनिया हेस्सा ने दूसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर पुरुष दौड़ में शंभू और रोहित जराई ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
लंबी कूद प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
युवा प्रतिभाओं में अंडर-14 बालिका वर्ग की दीपा कुमारी और बालक वर्ग के अभिषेक ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंडर-16 और अंडर-18 की लंबी कूद प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के एथलीटों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
एथलीटों के लिए डे बोर्डिंग सुविधा की घोषणा
समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने एथलीटों के लिए डे बोर्डिंग सुविधा की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए सरकार और टाटा स्टील से वार्ता की जाएगी। कार्यक्रम में एसडीओ संदीप टोपनो, एसडीपीओ बाहमान टूटी, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता का सफल संचालन करने में जिला के तकनीकी पदाधिकारी कश्मीर कांडेयाग, अर्जुन, विजय सिंह, विजय बानरा, संजीव, गुरु ,शंभू, तुरी, इलियास, सरिता, संगीता, मालिन, आयुष, पीयूष, त्रिपुरा, मंतोष, राजेश, प्रीतम, हेमंत, माइकल लखींद्र आदि का सहयोग रहा।