Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeछत्तीसगढजिला पंचायत का पहला सम्मेलन और साप्ताहिक समीक्षा बैठक: विकास कार्यों...

जिला पंचायत का पहला सम्मेलन और साप्ताहिक समीक्षा बैठक: विकास कार्यों को गति देने पर जोर, महिला सशक्तिकरण की मिसाल – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News


मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरिया जिले में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह और पहला सम्मेलन आयोजित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी संपन्न हुई। इस बीच, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिल

.

पहले सम्मेलन में गांवों के विकास और योजनाओं पर मंथन

शपथ ग्रहण के बाद जनपद पंचायत के अमृत सदन सभाकक्ष में जिला पंचायत का पहला सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें कलेक्टर डी. राहुल वेंकट और जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू और अन्य सदस्य शामिल हुए।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जनपद पंचायत के अमृत सदन सभाकक्ष में जिला पंचायत का पहला सम्मेलन

जिला पंचायत सीईओ ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जनता ने विश्वास के साथ आप सबको चुना है। पंचायत राज का मुख्य लक्ष्य गांवों का विकास और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन है।

सीईओ ने जनप्रतिनिधियों से पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर कदम पर उनका सहयोग करेगा।

कार्यक्रम में मंच संचालक गौरव त्रिपाठी ने जिले का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने एमसीबी जिले के गठन, भौगोलिक क्षेत्र, ग्रामों की संख्या, जनसंख्या, विद्युतीकरण, पेयजल सुविधा, प्रशासनिक इकाइयों और कृषि संरचना की जानकारी साझा की।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में लंबित परियोजनाओं पर कलेक्टर के निर्देश मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, ऊर्जा, खेल और पर्यटन समेत विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

राजस्व विभाग को जमीन आवंटन और नक्शा-खसरा प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश मिले। लोक निर्माण विभाग को सर्किट हाउस और जिला पंचायत भवन का कार्य पूरा करने तथा सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को आमाखेरवा में 220 बेड के अस्पताल, खोंगापानी में मेडिकल हॉल और पीएचसी खड़गवां में पार्किंग सुविधा जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए।

शिक्षा विभाग को गर्ल्स कॉलेज, नवोदय विद्यालय और आयुष हॉस्टल के लिए भूमि आवंटन की मंजूरी दी गई। ऊर्जा विभाग को चिरमिरी, डोमनहिल और खोंगापानी में ट्रांसफार्मर लगाने, खेल विभाग को खेल सुविधाओं के लिए भूमि आवंटन में तेजी लाने और पर्यटन विभाग को गोंडवाना फॉसिल पार्क में वॉशरूम एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया।

इसके अलावा, औद्योगिक विकास विभाग को 2021 से लंबित उद्योग कार्यालय के प्रकरण का शीघ्र समाधान करने, पशुपालन विभाग को बकरी पालन केंद्र व पोल्ट्री फार्म के लिए भूमि आवंटन तथा नगर पालिका विभाग को मनेंद्रगढ़ में सामुदायिक भवन और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिला पंचायत में महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण

जिला पंचायत में महिला सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण

जिला पंचायत में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला पंचायत में 10 सदस्यीय जिला पंचायत में 7 महिला सदस्य हैं और सीईओ पद पर भी महिला अधिकारी अंकिता सोम शर्मा नियुक्त हैं। 12 मार्च को आयोजित होली मिलन समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। इस पूरे आयोजन से स्पष्ट है कि नवगठित जिला पंचायतें और प्रशासनिक इकाइयां विकास की ओर मजबूती से बढ़ रही हैं। महिला सशक्तिकरण, पारदर्शिता और जनकल्याण की प्रतिबद्धता के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों के विकास और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का संकल्प लिया।

जिला पंचायत कोरिया का पहला सम्मेलन समारोह

जिला पंचायत कोरिया का पहला सम्मेलन समारोह

शपथ ग्रहण समारोह: नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली जिम्मेदारी कोरिया जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा, उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े और अन्य सदस्यों ने पदीय कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन की शपथ ली।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों को ग्राम विकास और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। समारोह में जनपद पंचायत बैकुंठपुर, सोनहत, नगरपालिका शिवपुर, पटना नगर पंचायत सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular