शिवपुरी में बुधवार को प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों के वाल्मीकि समाज से जुड़े नेताओं और संगठनों का जमावड़ा रहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन में आरक्षण से वंचित रह गए वाल्मीकि समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर एक रैली निकाली गई। जिसके बाद कलेक्टर को राष
.
वाल्मीकि समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोड़े ने कहा कि 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी, एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर पारित किए गए निर्णय के अनुसार संपूर्ण भारत में आरक्षण में वर्गीकरण लागू किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद वाल्मीकि समाज आरक्षण से वंचित रह गई है। आरक्षण से वंचित वाल्मीकि समाज एवं उसकी उप जातियां और स्वच्छकार समाज से संबंधित विभिन्न राज्यों में उपनाम से जाने वाली सभी जातियों जो आरक्षण का लाभ नहीं मिला है, उस सभी जातियों को एसटी, एसटी के आरक्षण कोटे में कोटा (वर्गीकरण) निर्धारित किया जाना चाहिए। वाल्मीकि एवं अन्य आरक्षण से वंचित समाज को उसका लाभ दिलाया जाना चाहिए।