सीहोर जिले में कलेक्टर बालगुरू के. की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सड़कों की मरम्मत, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था औ
.
राशन का उठाव शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों, विभागीय स्तर के लंबित पत्रों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों और न्यायालयीन प्रकरणों के त्वरित निराकरण पर जोर दिया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने मध्यान्ह भोजन योजना के तहत राशन वितरण की समीक्षा करते हुए सभी बीआरसीसी को निर्देश दिए कि स्कूलों में राशन का उठाव हर माह शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
ये हुए शामिल बैठक में अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत और आनंद सिंह राजावत, एसडीएम तन्मय वर्मा और जमील खान सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे। जिले के सभी जनपद स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।