Wednesday, April 9, 2025
Wednesday, April 9, 2025
Homeहरियाणाजींद की अन्नू का हॉकी इंडिया सीनियर में सिलेक्शन: परिवार के...

जींद की अन्नू का हॉकी इंडिया सीनियर में सिलेक्शन: परिवार के लोग चाहते थे रेसर बनाना-बन गई हॉकी की जादूगर, PM कर चुके तारीफ – Jind News


जींद की अन्नू रोजखेड़ा गोल दागते हुए।

हरियाणा के जींद जिले की बेटी अन्नू का हॉकी इंडिया वीमेन सीनियर टीम में सिलेक्शन हो गया है। अब अन्नू भारत की टीम में खेलती नजर आएंगी। इससे परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। 29 और 30 मार्च को बंगलुरु में सीनियर वीमेन हॉकी टीम के सिलेक्शन को लेकर

.

अन्नू ने जूनियर टीम में रहते शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बूते उसका सीनियर में सिलेक्शन हुआ। अन्नू पिछले 15 साल से हॉकी की प्रेक्टिस कर रही हैं। परिवार के लोग चाहते थे कि अन्नू रेसर बने लेकिन अन्नू हॉकी की जादूगर बन गई।

जींद के गांव की अन्नू, जिसका सीनियर हॉकी टीम में चयन हुआ है।

10 इंटरनेशनल, 25 नेशनल मेडल जीत चुकी अन्नू रोजखेड़ा

जींद जिले के उचाना क्षेत्र के छोटे से गांव रोजखेड़ा की अन्नू अब तक 10 इंटरनेशनल मेडल, 25 नेशनल मेडल, 15 स्टेट मेडल और 10 जिला स्तरीय मेडल जीत चुकी है। पिछले दिनों हुई हॉकी लीग में अन्नू ने गोल्ड मेडल जीता था। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी भी अन्नू की तारीफ कर चुके हैं।

अन्नू ने पांचवीं तक की पढाई सिरसा में की और इसी दौरान उसका चयन प्ले फॉर इंडिया के जरिए चयन हुआ। बाद में अन्नू का चयन हिसार स्थित साई में हुआ। इसके बाद अन्नू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार खेलते हुए हरियाणा जूनियर की कैप्टन बनी।

अन्नू रोजखेड़ा।

अन्नू रोजखेड़ा।

गांव में खेल सुविधा नहीं, फिर भी पहुंची नेशनल टीम में

अन्नू के भाई अमन ने बताया कि वह और परिवार के लोग अन्नू को रेसर बनाना चाहते थे लेकिन उसने हॉकी को चुना और आज वह अपनी स्टिक से बॉल को ऐसे घूमाती है कि देखने वाला का सिर घूम जाता है। अमन ने बताया कि उनके गांव में खेल की कोई सुविधा नहीं है, इसलिए उन्होंने अन्नू को सिरसा भेजा, ताकि वह खेलों में अपना भविष्य बना सके।

मेडल जीतने के बाद गांव पहुंचने पर अन्नू का हुआ था जोरदार स्वागत। फाइल फोटो।

मेडल जीतने के बाद गांव पहुंचने पर अन्नू का हुआ था जोरदार स्वागत। फाइल फोटो।

भाई की शादी में भी कुछ देर के लिए ही पहुंच पाई

अन्नू की रेस की बजाय हॉकी में ज्यादा रूचि देखी तो उन्होंने हॉकी में ही अपना भविष्य बनाने दिया। पांच से 12 मार्च तक पंचकूला में सीनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट चल रही थी तो गांव में अन्नू के भाई की शादी थी। इस दौरान अन्नू थोड़ी देर के लिए ही अपने भाई की शादी में शामिल हो पाई, क्योंकि आठ व 9 की ही उसके भाई की शादी थी और 9 को ही उसका सेमीफाइनल मैच था।

इसके बाद मार्च के अंत में सीनियर टीम के लिए ट्रायल हुई। ट्रायल के बाद इंडिया वीमने सीनियर हॉकी टीम की घोषणा की गई तो इसमें अन्नू का नाम आया। जिससे परिवार समेत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular