ओपी चौटाला को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
स्व. ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा रविवार को जींद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अस्थि कलश को लेकर चल रहे डबवाली के विधायक एवं स्व. ओमप्रकाश चौटाला के भतीजे आदित्य चौटाला ने अपने साथियों संग
.
गौरतलब है कि कलश यात्रा 27 दिसंबर को फतेहाबाद जिले से शुरू होकर 29 दिसंबर को कुरूक्षेत्र में समापन होगा। यह यात्रा प्रदेश के 22 के 22 जिलों में गई ओर प्रत्येक जिले में अस्थि कलश को प्रवाहित किया गया। इनेलो कार्यकर्ताओं ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला न केवल हरियाणा प्रदेश के बल्कि हिंदुस्तान के जाने-माने नेताओं मे शुमार थे। प्रशासन पर मजबूत पकड़, पार्टी का मजबूत अनुशासन और स्टीक फैसले के लिए उनको हमेशा याद किया जाएगा।
ओपी चौटाला के समर्थकों ने कहा कि उनके निधन से निश्चित रूप में एक राजनीतिक युग का समापन हुआ है। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे देश से राजनीतिक नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं धार्मिक संत-महापुरुषों का आना इस बात को दर्शाता है कि उनकी हर वर्ग में अच्छी पकड़ थी। इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों एव सामाजिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प अर्पित करने का कार्य किया। ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे वहीं एक बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे। अपने इस लंबे राजनीतिक काल में राजनीति से ऊपर उठ कर 36 बिरादरी को साथ लेकर विकास के कार्य किए।
ये लोग रहे मौजूद श्रद्धाांजिली अर्पित करने वालो में इनेलो जिलाध्यक्ष रामफल कुंडू, सुरेंद्र बरवाला, पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल, सूरजभान काजल, सुमित्रा देवी, जयकुमार पवार, विजेंद्र रेढू, जयनारायण जिलेदार, सुखजिंद्र सिंह पप्पू रेढू, अंग्रेज नैन दनौदा, जोगिंद्र कालवा, सतीश नैन, बलराज नगूरां, कृष्ण लाठर, प्रदीप नैन खरल, विद्यारानी दनौदा, नरेंद्रनाथ शर्मा, संतरो जागलान, भगवती दहिया, बीएसपी जिलाध्यक्ष धर्मवीर भूक्कल, देशराज सरोहा, वेद सिंह मुंडे सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।