Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeहरियाणाजींद में एक्सीडेंट में मरे व्यक्ति के शव को छिपाया: घटनास्थल...

जींद में एक्सीडेंट में मरे व्यक्ति के शव को छिपाया: घटनास्थल से 200 मीटर दूर फ्लाईओवर के नीचे मिला शव, नौंच रहे थे कुत्ते – Jind News


एक्सीडेंट घटनास्थल से दूर फ्लाईओवर के नीचे मिला मृतक का शव।

हरियाणा के जींद में मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जींद बाईपास रोड पर कंटेनर के नीचे आने से राम कालोनी निवासी राजमल नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। चालक-परिचालक ने हादसे में मरे व्यक्ति के शव को घटनास्थल से 200 मीटर दूर ले

.

मृतक राजमल की एक टांग गायब थी, जो बाद में नहर की पटरी पर मिली। टांग का मांस जानवर खा चुके थे, केवल मात्र हड्डी का टुकड़ा ही बचा हुआ था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मृतक राजमल का फाइल फोटो।

जानकारी के अनुसार जींद की राम कालोनी का रहने वाला राजमल कबाड़ी का काम करता था। शनिवार सुबह राजमल बाईपास पर हैबतपुर फ्लाईओवर से पहले नहर पुल के पास से गुजर रहा था तो करेट से भरे कंटेनर ने राजमल को टक्कर मार दी। इसमें अनियंत्रित होकर कंटेनर भी सड़क किनारे पलट गया। इसमें राजमल की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर के चालक-परिचालक ने मृतक के शव को मौके से उठाकर खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से 200 मीटर दूर फ्लाईओवर के नीचे छिपा दिया और मौके से फरार हो गए।

फ्लाईओवर के नीचे मिले शव की जांच करते पुलिस टीम।

फ्लाईओवर के नीचे मिले शव की जांच करते पुलिस टीम।

आसपास के लोगों ने कंटेनर को पलटे हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसमें बताया गया कि जींद हैबतपुर-निर्जन फ्लाईओवर से पहले एक बड़ा कंटेनर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया है। कंटेनर के पास ही एक टूटी साइकिल और चप्पलें हैं और अंदेशा है कि व्यक्ति कंटेनर के नीचे दबा हुआ है। हाईवे पर आने-जाने वाले लोग एकत्रित होने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन को बुलवाया गया।

दोपहर बाद जब कंटेनर को उठाया गया तो इसके नीचे से कोई व्यक्ति नहीं निकला। पुलिस जांच कर चली गई। आशंका थी कि साइकिल सवार को टक्कर लगी हो लेकिन ज्यादा चोटें नहीं लगने के कारण वह चला गया हो और डर में चालक मौके से भाग गया हो। लेकिन बाद में मामला कुछ और ही निकला।

फ्लाईओवर के नीचे छिपाई गई डेड बाॅडी।

फ्लाईओवर के नीचे छिपाई गई डेड बाॅडी।

सोशल मीडिया पर वीडियो देख परिजन पहुंचे कंटेनर के पलटने, साइकिल और टूटी चप्पल देख कर रविवार सुबह राजमल का भांजा सोनू उसके घर पहुंचा और पता चला कि राजमल शनिवार सुबह से ही गायब है और उसका फोन भी बंद रहा। इसके बाद सोनू व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और आसपास देखने लगे। पलटे कंटेनर से 200 मीटर दूर राजमल का शव मिला। शव की उंगलियों को कुत्ते नौंच रहे थे। मृतक के पैर से एक टांग गायब थी। इसके बाद आसपास और एरिया में जांच की गई तो करीब आधा किलोमीटर दूर नहर की पटरी पर एक टांग मिली। इसका मांस तो खाया जा चुका था और हड्डी बची थी।

मृतक के शव से दूर पड़ी टांग।

मृतक के शव से दूर पड़ी टांग।

सोनू ने बताया कि उसका मामा फेरी लगाकर कबाड़ी का काम करता था। कंटेनर के चालक-परिचालक ने ही शव को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया है। हादसे के बाद पहले शव को नहर पुल के नीचे छिपाया गया और रात को उसे बाहर निकाल कर फेंक दिया, ताकि शव को खुर्द बुर्द किया जा सके। चालक-परिचालक के बारे में पता नहीं चल पाया है। मृतक राजमल को तीन बेटियां हैं, पत्नी उनसे अलग रह रही है। सदर थाना पुलिस चालक-परिचालक का पता लगाने में जुटी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular