Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeहरियाणाजींद में खेतों में फेंका क्षत-विक्षत शव: 24 घंटे बाद भी...

जींद में खेतों में फेंका क्षत-विक्षत शव: 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाई मृतक की पहचान, सरपंच की शिकायत पर मर्डर केस दर्ज – Jind News


जींद के उचाना में खेतों में बाग की नाली में मिले क्षत-विक्षत शव की 24 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने उचाना खुर्द गांव के सरपंच सतबीर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मर्डर करने, शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज किया है। मृतक के सिर में, ग

.

शनिवार सुबह गांव उचाना कलां तथा उचाना खुर्द के बीच रोड के साइड में बाग की नाली में एक लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पडा देखा गया। मृतक ने सफेद रंग की बनियान तथा स्लेटी रंग की पेंट पहनी हुई थी। एक पांव में जूता था। मृतक के सिर तथा गर्दन से ऊपर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे।

मौके पर साक्ष्य जुटाती पुलिस।

चेहरे पर किया वार, ताकि शव की नहीं हो पाए पहचान

चेहरे पर वार कर इसे विकृत किया गया था। घटना की सूचना पाकर उचाना थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा ले साक्ष्यों को जुटाया। शव को नरवाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है, ताकि उसकी पहचान की जा सके।

पुलिस के अनुसार घटना स्थल से लग रहा है कि हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है। मृतक की गर्दन नाली में थी और हिस्सा बाहर की तरफ था। सड़क पर भी खून के निशान पाए गए। जिससे साफ था कि व्यक्ति की हत्या कहीं ओर की गई है। किसी वाहन से शव को लाया गया है। फिर शव को घसीट कर बाग की तरफ नाली में डाल दिया। आसपास आबादी भी नहीं है।

खुर्द-बुर्द करने की नियत से डाला शव

मौसम खराब होने के चलते एकांत जगह देख कर हत्यारे शव का बाग के निकट डाल कर फरार हो गए। उचाना थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उचाना खुर्द के सरपंच सतबीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मर्डर समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular