Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाजींद में दोस्त का बेटा बन 3 लाख ठगे: अनजान नंबर...

जींद में दोस्त का बेटा बन 3 लाख ठगे: अनजान नंबर से की वॉट्सऐप कॉल, बोला-अंकल पैसों की जरूरत थी – Jind News


हरियाणा के जींद जिले में दोस्त का बेटा बनकर एक व्यक्ति से साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

.

रामफूल का बेटा रितेश बोल रहा हूं

साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में गीता कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि 21 दिसंबर को उसके मोबाइल पर एक वॉट्सऐप कॉल आई, जिसने कहा कि मैं आपके दोस्त का बेटा बोल रहा हूं। उसने कहा कि रामफूल का बेटा रितेश बोल रहा है, तो उसने हां में जवाब दिया। फिर कहने लगा अंकल मुझे कुछ रुपए की जरूरत है। आपको पता है मेरी पापा के साथ नहीं बनती। मैं आपको बाद में रुपए दे दूंगा।

थाना साइबर क्राइम, जींद।

कैनरा बैंक का दिया खाता

फिर उसने कैनरा बैंक का खाता दिया और बोला कि इसमें दो लाख रुपए डाल दो। उसने आरटीजीएस के माध्यम से उसके बताए खाते में रुपए डाल दिए। फिर दोबारा फोन आया कि उसकी मां की तबीयत ज्यादा खराब है। आप एक लाख 50 हजार रुपए और खाते में डाल दो। फिर उसने एनईएफटी के माध्यम के डेढ़ लाख रुपए उसके बताए खाते में डाल दिए।

व्यक्ति ने दोस्त से की बात

फिर उसने रामफूल से उसके बेटे का कनाडा वाला नंबर लेकर बात की, तो वह बोला कि उसे रुपए की जरूरत नहीं है और न ही उसने कोई रुपए किसी से मांगे हैं। जिससे उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे विदेश से जानकार बनकर ऑनलाइन पैसे मांगने के नाम पर उसके साथ साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।

जांच अधिकारी एसआई पूजा देवी ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular