बजट सत्र में संबोधित करते सीएम नायब सैनी।
हरियाणा में सीएम नायब सैनी द्वारा पेश किए गए बजट में जींद को कई सौगातें मिली हैं। इनमें 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक से लेकर बीज टेस्टिंग सेंटर और आयुष हर्बल पार्क की सौगात शामिल हैं। इसके अलावा जींद में राज्य स्तरीय फायर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट भी स्थ
.
सीएम नायब सैनी ने सोमवार को विधानसभा में पेश किए बजट में ऐलान किया कि जींद के उचाना ब्लॉक के खेड़ी मसनियां गांव में राज्य स्तरीय अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान बनेगा। इस संस्थान के लिए बजट में 29 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।
यह संस्थान बन जाने के बाद पूरे प्रदेश से युवक और युवतियां जींद में अग्निशमन का प्रशिक्षण लेने के लिए आएंगे। अभी तक प्रदेश में कोई अत्याधुनिक अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान नहीं है। इस कारण बाहर के राज्यों से हरियाणा के युवक और युवतियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण लेना पड़ता है।
बीज परीक्षण केंद्र की भी मिली सौगात बजट में जींद को बीज परीक्षण केंद्र की सौगात भी मिली है। इस बीज परीक्षण केंद्र में कृषि बीजों की जांच होगी। इसके अलावा जींद के मॉडल स्कूल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स भी बनेगा। इससे जींद खेलों में और आगे बढ़ेगा। जींद में आयुष हर्बल पार्क भी बनेगा।
इसके अलावा सिविल अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। वहीं अस्पताल में एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस मिलेंगी। इससे पिछले बजट में जींद को पेगां गांव में आईटीआई और हेलीपेड के निर्माण की सौगात मिली थी। इसमें आईटीआई का काम चल रहा है।